जीत की खुशी में जुलूस निकालने में प्रधान समेत चार गिरफ्तार - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

जीत की खुशी में जुलूस निकालने में प्रधान समेत चार गिरफ्तार

मुरादाबाद ,03 मई (DVNA)। जीत की खुशी में जश्न मनाना डिलारी और भोजपुर में ग्राम प्रधानों और समर्थकों को महंगा पड़ गया। सीओ ठाकुरद्वारा के निर्देश पर दोनों स्थानों से पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सख्त निर्देश दिए गए कि विजय जुलूस निकालने वाले प्रत्याशियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
डिलारी थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली कि जीते हुए प्रत्याशी जुलूस निकाल रहे है। जानकारी पर सिपाही शान मोहम्मद मौके पर पहुंचा। उसने अमीर हमजा पुत्र मोहम्मद जान और नईम पुत्र फिदा हुसैन निवासीगण फरीदपुर हाजी थाना डिलारी को जुलूस निकालने व आतिशबाजी करने से रोका। इस पर दोनों सिपाही से भिड़ गए। अभद्रता भी की। सीओ ठाकुरद्वारा डाक्टर अनूप यादव के निर्देश पर ग्राम प्रधान समेत दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इसी प्रकार सीओ के निर्देश पर ही भोजपुर के मनकुआ मकसूदपुर से भी दो लोगों को पकड़ा गया। उनके खिलाफ भी कार्रवाई देर रात की जा रही थी। सीओ ठाकुरद्वारा डाक्टर अनूप यादव ने बताया कि विजय जुलूस निकालने वालों के खिलाफ सीधे कार्रवाई की जाएगी।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...