बांदा-डीवीएनए। होम आइसोलेशन मेंरह रहे मरीजों को मुख्यचिकित्सा अधिकारी नें सलाह दी है कि संक्रमण से ठीक होने के लिये ष्दाल-रोटी खाओ हरी के गुण गावो ष्नकारात्मक ऊर्जा दूर भगाओ। जल्दी स्वस्थ हो जाओ। आश्चर्य भी है कि होमआइलोशन में रहकर कोरोना से जंग लड़ रहे मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। 7511 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराया। इनमें 6311 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में करीब 1200 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं। 1786 को तबियत बिगडने पर कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया जा चुका है।
कोरोना संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है उससे अधिक तेजी से लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो रहे हैं। जिन लोगों में कम लक्षण हैं, उन्होंने अस्पताल के बजाय होम आइसोलेशन को चुना ओर उनका फैसला सही साबित हुआ। स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों के मुताबिक गुरुवार तक जनपद में 9417 मरीज मिल चुके हैं। इनमें 7779 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। कोविड अस्पतालों में भर्ती होकर 1468 ठीक हुए हैं। जबकि घर पर इलाज ले रहे 6311 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह करीब 80 प्रतिशत मरीज होम आइसोलेशन में कोरोना को मात दे चुके हैं। गुरुवार को 318 मरीज अस्पताल, 1200 मरीज घर पर उपचाराधीन हैं। 1518 मरीज एक्टिव हैं।
सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने कहा कि अस्पतालों में भर्ती होने पर मनोवैज्ञानिक दबाव पड़ता है। कई बीमार लोगों में यह ज्यादा नकारात्मक भाव पैदा करता है। जिससे उनके स्वस्थ होने में प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। घर में आइसोलेशन में रहने पर उन्हें इस तनाव से मुक्ति मिल जाती है।
किताब पढ़ें, गाने और भजन सुनें
सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा ने बताया कि होम आइसोलेशन के दौरान दवा के साथ इन बातों का भी विशेष ख्याल रखें। सोशल मीडिया पर चलने वाली हर निगेटिव सूचनाओं से दूर रहें। किताब पढ़ें, गाने और भजन सुने। भोजन करें, खुद को व्यस्त रखें। पसंद के काम किए। रोजाना नियमित व्यायाम और योग करें। घबराएं नहीं, बल्कि धैर्य रखें। डॉक्टर के संपर्क में रहें और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें।
Comments
सीएमओ की सलाह: हरि भजन गावो, कोरोना दूर भगाओ
Tags
# DVNA
# Uttar Pradesh
About DVNA
Templatesyard is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates which are professionally designed and perfectlly seo optimized to deliver best result for your blog.
Uttar Pradesh
Tags:
DVNA,
Uttar Pradesh
Post Top Ad
loading...