गाडियों की रेक संरचना में परिवर्तन करने का निर्णय - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

गाडियों की रेक संरचना में परिवर्तन करने का निर्णय

गोरखपुर (डीवीएनए)। रेलवे प्रषासन द्वारा निम्नलिखित गाडियों की रेक संरचना में निम्नवत परिवर्तन किया जायेगा । इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
05005ध्05006 गोरखपुर-देहरादून-गोरखपुर विषेष गाड़ी में गोरखपुर से 07 मई,2021 से तथा देहरादून से 11 मई,2021 से संषोधित रेक संरचना के अनुसार जनररेटर सह लगेजयान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे ।

  • 05001-05002 मुजफ्फरपुर-देहरादून-मुजफ्फरपुर विषेष गाड़ी में मुजफ्फरपुर से 10 मई,2021 से तथा देहरादून से 08 मई,2021 से संषोधित रेक संरचना के अनुसार जनररेटर सह लगेजयान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 15 कोच लगाये जायेंगे ।
  • 02597-02598 गोरखपुर-छत्रपति षिवाजी महाराज टर्मिनस(मुम्बई)-गोरखपुर विषेष गाड़ी में गोरखपुर से 11 मई,2021 से तथा छत्रपति षिवाजी महाराज टर्मिनस(मुम्बई) से 12 मई,2021 से संषोधित रेक संरचना के अनुसार जनररेटर सह लगेजयान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 17 तथा एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे ।
  • 02587-02588 गोरखपुर-जम्मूतवी-गोरखपुर विषेष गाड़ी में गोरखपुर से 10 मई,2021 से तथा जम्मूतवी से 15 मई,2021 से संषोधित रेक संरचना के अनुसार जनरेटर सह लगेजयान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 02, पेण्ट्रीकार का 01 तथा एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे ।
  • 05097-05098 भागलपुर-जम्मूतवी-भागलपुर विषेष गाड़ी में भागलपुर से 13 मई,2021 से तथा जम्मूतवी से 11 मई,2021 से संषोधित रेक संरचना के अनुसार जनररेटर सह लगेजयान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 02, पेण्ट्रीकार का 01 तथा एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे ।
Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...