ग्राम पंचायत मुरवल में गीता निषाद फिर बनी ग्राम प्रधान - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

ग्राम पंचायत मुरवल में गीता निषाद फिर बनी ग्राम प्रधान

बांदा-डीवीएनए। बबेरू ब्लाक की मुरवल ग्राम पंचायत में गीता निषाद प्रधान पद पर विजयी हुई। मुरवल ग्राम पंचायत में कांटे का संघर्ष रहा। गीता निषाद नें 1348 वोट पाकर उर्मिला सिंह को हराया।
यहां उल्लेखनीय है की गीता निषाद के पति राम बाबू निषाद भी प्रधान रह चुके है। इसके बाद इनकी पत्नी गीता निषाद दूसरी बार प्रधान पद पर निर्वाचित हुई। इनके पति राम बाबू निषाद पिछली पंचवर्षीय में जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके है। इस बार जिला पंचायत में डीडीसी पर इन्हें भाजपा से टिकट नहीं मिल पाया था। इस लिए वह स्वयं चुनाव नहीं लड़े।
दरसल रामबाबू निषाद पूरे बबेरू तहसील में लोकप्रिय नेता की छवि रखते हैं। इनकी लोक प्रियता के चलते कुछ लोग रंजिश मानते हैं और कथित झूठे आरोपों-प्रत्यारोपों की कानूनी साजिश रचते रहते हैं। इनकी पत्नी गीता निषाद के दुबारा प्रधान बनने पर ग्राम पंचायत में खुशी का वातवरण एवं बधाइयाँ मिल रही हैं।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...