हॉस्पिटल में बैड की उपलब्धता की जानकारी के लिए यहां करें क्लिक - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

हॉस्पिटल में बैड की उपलब्धता की जानकारी के लिए यहां करें क्लिक

आगरा। (डीवीएनए) ताजनगरी के हॉस्पिटलों की बैड, आईसीयू बैड, वेंटिलेटर की वर्तमान स्तिथि औऱ हॉस्पिटल के नम्बर इस सभी की जानकारी अब आप ज़िला प्रशासन की मदद से ऑनलाइन बेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

जिसकी जानकारी जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने खुद दी हैं। उन्होंने बताया कि अब तक ताजनगरी में एस एन हॉस्पिटल व जिला अस्पताल के अलावा 26 निजी कोविड हॉस्पिटल बनाये गए हैं।

इन सभी की वर्तमान स्तिथि जानने के लिए लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा अब वो अपने फ़ोन से गूगल की मदद से बेबसाइट पर किलिक कर पता कर सकते हैं। सभी हॉस्पिटल की बैड से संबंधित सभी जानकारी हासिल करके ऑनलाइन दर्ज किया जा रहा है। लोगों को इससे काफ़ी फायदा मिलेगा। यहाँ क्लिक कर आप इन सवालों के तुरंत जवाब हासिल कर सकते हैं https://ift.tt/3xQZ4mE
इसके साथ ही किसी तरह की परेशानी होने पर कोविड सेंटर नम्बर 0562-255161 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
संवाद:- दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...