दिवंगत भाजपा विधायक के घर पहुंची स्मृति ईरानी - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

दिवंगत भाजपा विधायक के घर पहुंची स्मृति ईरानी

रायबरेली-डीवीएनए। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार की दोपहर अचानक दिवंगत विधायक दलबहादुर कोरी के पद्मनपुर बिजौली स्तिथ घर पहुंची।उन्होंने विधायक की पत्नी से गले मिलकर उन्हें सांत्वना दी और भविष्य में हर सहयोग का वादा किया।केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम बिना प्रोटोकॉल के और इतना गुप्त था कि स्थानीय पुलिस को भी इसकी जानकारी नहीं हो सकी।
केंद्रीय मंत्री ने दिवंगत विधायक की पत्नी व अन्य पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात की।इसके पहले उन्होंने दिवंगत विधायक के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।इस दौरान केंद्रीय मंत्री बहुत भावुक नजर आईं।करीब आधा घंटे बाद वह कार से लखनऊ के लिए रवाना हो गई।गौरतलब है कि सलोन विधायक दलबहादुर कोरी का शुक्रवार की भोर एक अस्पताल में निधन हो गया था।जमीन से जुड़े विधायक कोरी स्मृति ईरानी के नजदीकी नेताओं में माने जाते थे।शुक्रवार को ही उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया था।उनके निधन से रायबरेली और अमेठी भाजपा के लिए अपूर्णीय क्षति माना जा रहा है।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...