रमजान के रुखसत होने पर अहसन मियां का पैगाम - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

रमजान के रुखसत होने पर अहसन मियां का पैगाम

बरेली-डीवीएनए। दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) ने कहा कि माहे रमजान का आखिरी जुमा, जुमा तुल विदा कहलाता है । ये रमजान के विदा होने का पैगाम है । रोजा और तरावीह की बरकतें, सहरी और इफ्तार की फजीलते खत्म होने जा रही है । अब जो रमजान के आखिरी लम्हें बचें उनको गनीमत जान कर उनकी कद्र करे इस माह कही गफलत हुई हो तो उसकी माफी के लिए इन आखिरी लम्हों से फायदा उठाया जाए ।
मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि जुमा तुल विदा के मौके पर मुफ्ती अहसन मियां ने सभी मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि खुदा की बारगाह में सजदा रेज होकर मुल्क से कोरोना खात्मे की खुसूसी दुआ करें । कोरोना महामारी की वजह से जो लोग अब तक हलाक हो गए उनकी बख्शिश की और जो अस्पतालो और घरों में इस बीमारी में मुब्तिला है उनके शिफा की दुआ करे ।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...