मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

मतगणना कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

देवरिया -डीवीएनए। मतगणना जैसे महत्वपूर्ण एवं संवदेशील कार्य का दायित्व आप सभी आरओ, एआरओ, मतगणना कार्मिकों के ऊपर है। इस महत्वपूर्ण भूमिका में आप सभी का मनोयोग से किया गया कार्य ही मतगणना की सुचिता एवं सकुशलता प्रदर्शित करेगी। इस लिये सभी मतगणना कार्मिक व अन्य जुडे अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करेगें।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन टाउनहाल आडिटोरियम में आयोजित मतगणना प्रशिक्षण कार्य को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। मतगणना के दौरान किसी के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। मतगणना को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराना हम आप सबका दायित्व है और पूरे मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन कर पारदर्शी, सकुशल, निष्पक्ष मतगणना कार्य को सम्पन्न करायेगें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, अधिशासी अधिरकारी नगरपालिका रोहित सिंह सहित आर ओ, ए आर ओ गण, प्रशिक्षण निषेश गुप्ता, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत सुबाष चन्द्र सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी आदि मौजूद रहे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...