पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

पत्रकार भूदेव भगलिया की सियासी पारी शुरू, पंचायत चुनाव में कराया नामांकन

अमरोहा। वरि‍ष्‍ठ पत्रकार एवं जागरूक यूथ न्‍यूज के संपादक भूदेव भगलि‍या ने अब राजनीति‍क पारी शुरू की है। भूदेव ने अमरोहा जि‍ले के जोया क्षेत्र पंचायत के वार्ड 79 से सदस्‍य पद के लिये नामांकन कराया है। उन्‍हें जोया वि‍कास खंड के ब्‍लाक प्रमुख का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

भूदेव भगलिया वरि‍ष्‍ठ पत्रकार है। उन्होंने हिन्दी दैनिक अखबार हिन्दुस्तान, यूपीयूकेलाइव, समर इंडिया में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी हैं। मौजूदा समय में वह जागरूक यूथ न्यूज अखबार व पोर्टल के संपादक है।

भूदेव भगलिया का राजनीति में पहला कदम है। जनता की बैठक में साफ छवि होने और सामाजि‍क कार्यकर्ता के रूप में अलग पहचान होने की वजह से सर्वसम्‍मति‍ से उनका नाम चुना गया। भूदेव ने बताया कि युवाओं के खेल, पढ़ने के लिये लाइबेरी व बेरोजगारों को मनरेगा के तहत काम दिलाना मेरी प्राथमिकता होगी।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...