SISWA राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंची डा0 नेहा द्विवेदी, काफी दिनों से महिला डाक्टर की हो रही थी मांग - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

SISWA राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंची डा0 नेहा द्विवेदी, काफी दिनों से महिला डाक्टर की हो रही थी मांग

सिसवा बाजार-महराजगंज डीवीएनए। सिसवा नगर पालिका परिषद अन्तर्गत राजकीय महिला चिकित्सालय पर आज महिला डाक्टर नेहा द्विवेदी पहुंची और अपना पद भार ग्रहण किया।
बताते चले कि राजकीय महिला चिकित्सालय पर महिला डाक्टर की तैनानी को लेकर पिछले साल से ही सभासद व एमएलसी प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा द्वारा धरना प्रदर्शन के साथ ही अध्किारियों को मांग पत्र दिया जाता रहा, एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने भी सदन में आवाज उठाई जिसके बाद परतावल में तैनात महिला डाक्टर नेहा द्विवेदी को सप्ताह में तीन दिन के लिए सिसवा राजकीय चिकित्सालय पर तैनात किया गया।
ऐसे में आज गुरूवार को महिला डाक्टर नेहा द्विवेदी राजकीय महिला चिकित्सालय पहुंची और पदभार ग्रहण किया, इस दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर ईश्वर चन्द विद्यासागर ने कहा कि अभी सप्ताह में दो दिन शुक्रवार व शनिवार को महिला डाक्टर नेहा द्विवेदी रहेंगी।
इस दौरान सभासद व एमएलसी प्रतिनिधि राजन विश्वकर्मा अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और डाक्टर नेहा द्विवेदन सहित प्रभारी चिकित्साधिकारी डाक्टर ईश्वर चन्द विद्यासागर के प्रति आभार व्यक्त किया।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...