RK सिन्हा ने लिया कोवैक्सीन का पहला डोज़, सिस्टर निवेदा ने लगाया टीका - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

RK सिन्हा ने लिया कोवैक्सीन का पहला डोज़, सिस्टर निवेदा ने लगाया टीका

 

नई दिल्ली। भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने आज एम्स दिल्ली में कोवैक्सीन (भारत बायोटेक द्वारा हैदराबाद में बनी पूर्णत: स्वदेशी वैक्सीन) का पहला डोज लिया।

कोवैक्सीन लेने के उपरांत उन्होने बताया कि उन्हे वैक्सीन भी पुडुचेरी की सिस्टर निवेदा ने ही दिया जिन्होंने प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी को वैक्सीन लगाया था। संयोग से आज जब मैं वैक्सीन लेने आया उनकी ही ड्यूटी थी, जैसे कि उस दिन सुबह थी जब मोदी जी आये थे। इनकी ड्यूटियां शिफ्टों में बदलती रहती हैं।

लेकिन, अनावश्यक उनको पुडुचेरी के चुनाव से जोड़कर विरोधी दलों ने विवाद खड़ा किया। इसी प्रकार कोवैक्सीन को भाजपा का वैक्सीन घोषित करने में भी लोगों ने परहेज नहीं किया।

उन्होने कहा कि अरे भाई, यह भाजपा या मोदी का वैक्सीन नहीं है, भारत के विलक्षण वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किया हुआ स्वदेशी वैक्सीन है। उनका सम्मान कीजिये और एक स्वाभिमानी देशभक्त नागरिक की तरह खुद भी वैक्सीन लगाइये और सबको प्रेरित कीजिये।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...