आगरा। (डीवीएनए) अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके उप श्रम आयुक्त कार्यालय गार्डन रॉड पर उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार्य कल्याण बोर्ड की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं में लाभार्थियों श्रमिकों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुप्रिया द्विवेदी श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित लोगों को महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं।
मधुलिका उप श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने किया इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं के लिए बहुत सारी लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।आज महिला पुरूष के समान अधिकार रखती हैं। वहीं सीमा जैन प्रोग्राम ऑफिस एनसीएलपी ने बताया कि नारी शक्ति का प्रतीक है इसका सम्मान करना चाहिए। इसके बाद उप श्रम आयुक्त के द्वारा लाभार्थी श्रमिकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के अंत में धर्मेंद्र कुमार सिंह व ए. के. पांडेय श्रम प्रवर्तन अधिकारी कहा कि हमें सदैव महिलाओं का सम्मान एवं उनकी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मनीष तिवारी प्रभारी बीओसी ने बताया कि आज के कार्यकम में पांच योजनाओं के लाभ वितरत किए गए जिसमें शिशु मातृत्व एंव बालिका मदद योजना में 326, पुत्री विवाह योजना में 250, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना 35 साईकिलें, चिकित्सा सुविधा योजना 6953 व निर्माण कामगार मृत्यु एंव विकलांगता एवं अक्षमता पेंशन योजना 20 लाभार्थियों को हित लाभ बांटे गए हैं। करना चाहिए को निर्माण पर देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर एस. एन.नागेश, प्रवीन कुमार दत्त, आर. एम. वर्मा, नीतेश दीक्षित, शैलेंद्र पाल सिंह व समस्त बीओसी स्टाफ़ मौजूद रहा।
संवाद:- दानिश उमरी