दयालबाग से गायब नाबालिग़ किशोरी हुई बरामद - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

दयालबाग से गायब नाबालिग़ किशोरी हुई बरामद

आगरा।(डीवीएनए) दयालबाग से हुए नाबालिग़ के अपहरण मामले में किशोरी को दिल्ली से बरामद कर लिया है। और नाबालिग़ को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। इसके बाद उसको कोर्ट में पेश किया जाएगा। 
जहाँ उसके कलम बन्द बयान होंगे।  इसकी जानकारी आईजी ए सतीश गणेश के द्वारा पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों को दी है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह  थाना न्यू आगरा में एक युवती के गायब होने की एफआईआर उसकी परिजनों के द्वारा दर्ज करवाई गई थी।
 जिसके बाद एसएसपी और एसपी सिटी के अलावा अन्य राजपत्रित अधिकारियों द्वारा लगातार मेहनत करते हुए। युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया है। इससे पहले भी इनके साथ ऐसी घटना हो चुकी है। जिसके सम्बंध में कुछ आरोपी जेल भी जा चुके हैं। अभी कुछ पहलुओं की विवेचना की जा रही है। उसके बाद सही समय आने पर जानकारी दी जायेगी।
संवाद:-दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...