कासगंज। (डीवीएनए)विकास खण्ड सहावर के सभागार में खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में ब्लाक बाल संरक्षण समिति एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। खण्ड विकास अधिकारी सुनील कुमार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बाल संरक्षण समिति की बैठक कराकर बालको को स्पांसरशिप से लाभांवित कराने हेतु निदेशित किया,
संरक्षण अधिकारी ललितेष चौहान,द्वारा बाल संरक्षण तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की विस्तार से जानकारी दी गयी तथा ब्लाक समिति को फोस्टर केयर एवं स्पाॅन्सरषिप केयर में अनाथ, बालकों का चयन कर जिला स्तरीय कमेटी को अग्रसारित करने की सलाह दी।
बैठक में विकास खण्ड अधिकारी सुनील कुमार , बाल विकास परियोजना अधिकारी मनीषा कौशल, बाल संरक्षण अधिकारी ललितेष चौहान, शिक्षा विभाग से थान सिंह,नूरूल इसलाम, स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग से अनुपस्थित रहे, आंगनवाड़ी कार्य कत्रीआदि उपस्थित रहे।
संवाद:- नूरुल इस्लाम