आगरा। (डीवीएनए) उत्तर भारत के ऐतिहासिक आयोजन भीमनगरी का भव्य मंच इस बार बिजलीघर स्थित रामलीला मैदान में सजाया जाएगा। जिसका भूमि पूजन सोमवार को बौद्ध गुरु व डॉ. जी. एस. धर्मेश राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की मौजूदगी में किया गया। मंच को बनाने बाले कारीगर कलकत्ता से बुलाये गए हैं। इस बार मंच 100 फ़ीट लंबाई उचाई और 150 फ़ीट चौड़ाई होगा।
इस अवसर पर राज्यमंत्री व भीमनगरी अध्यक्ष डॉ जीएस धर्मेश ने बताया कि भीमनगरी का आयोजन कार्यक्रम 15,16,17 को रजत जयंती के रूप में बनाया जाता है। जिसे पिछली वर्ष कोरोना के कारण स्थगित करना पड़ा था। लेकिन इस बार ऐसा नही होगा। भीमनगरी संम्पन्न होने जा रही है जिसका भूमिपूजन किया गया है।उन्होंने यह भी कहा कि भीमनगरी पदाधिकारी जल्द ही राष्ट्रपति कोविंद नाथ को निमंत्रण देने जाने वाले हैं। इसके अलावा कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे।
केंद्रित समिति अध्यक्ष भरत सिंह पिप्पल ने बताया कि समय बहुत कम बचा है हम सब और समाज तन मन से लग चुके हैं।रजत जयन्ती को भव्य सुंदर बनाना ही हमारा संकल्प है।
इस अवसर पर भीमनगरी केंद्रित समिति महामंत्री धर्मेंद्र सोनी, महामंत्री अशोक पिप्पल, कोषाध्यक्ष श्याम जरारी, संयोजक सुभाष भिलावली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश भारत, मीडिया प्रभारी आशीष कुमार प्रिंस, एसबी दिनकर, गजेंद्र, सन्तोष आदि भूमिपूजन के दौरान मौजूद रहे।
संवाद:- दानिश उमरी
Digital Varta News Agency