किसान पाठशालाओं का आयोजन न्याय पंचायत स्तर पर 04 मार्च से - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

किसान पाठशालाओं का आयोजन न्याय पंचायत स्तर पर 04 मार्च से

कासगंज। (डीवीएनए)मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने बताया कि नवीनतम कृषि तकनीकी जानकारी देकर कम लागत में अधिक कृषि उत्पादन प्राप्त करने, उर्वरकों के संतुलित उपयोग, जैविक खेती को बढ़ावा देने तथा किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से किसानों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिये कृषि विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक विकास खण्ड की सभी न्याय पंचायतों में किसान पाठशाओें-द मिलियन फार्मर्स स्कूल का आयोजन किया जायेगा।
  कृषि विविधीकरण, रबी फसल प्रबन्धन तथा कृषकों की आय दो गुनी करने के लिये प्रथम चरण में 04 मार्च से 06 मार्च 2021 तक तथा द्वितीय चरण में 15 मार्च से 17 मार्च 2021 तक अपरान्ह 3 बजे से 4ः30 बजे तक किसान पाठशाओें का आयोजन किया जायेगा। जिसके सफल संचालन हेतु विकासखण्ड वार नोडल अधिकारी नामित कर दिये गये हैं।
         मुख्य विकास अधिकारी श्री मिश्र द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि किसान पाठशालाओं में अधिक से अधिक किसानों तथा महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित कराकर लाभांवित कराया जाये।
संवाद:- नूरुल इस्लाम

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...