कासगंज। (डीवीएनए)सदस्या राज्य महिला आयोग उ0प्र0 श्रीमती निर्मला दीक्षित द्वारा 04 और 05 मार्च 2021 को जनपद कासगंज के भ्रमण के दौरान महिला जनसुनवाई एवं मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जागरूकता चैपाल कार्यक्रम में सहभागिता की जायेगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रीमती दीक्षित 04 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे खण्ड विकास कार्यालय सोरों में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित प्रकरणों पर जनसुनवाई कार्यक्रम एवं जागरूकता चैपाल कार्यक्रम में सहभागिता करेंगी।
श्रीमती दीक्षित द्वारा 05 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे श्रीमती शारदा देवी जौहरी कन्या महा विद्यालय कासगंज में आयोजित जागरूकता चैपाल में सहभागिता की जायेगी। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि आवश्यक अभिलेखों सहित महिला जनसुनवाई एवं जागरूकता चैपाल कार्यक्रमों में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
संवाद:- नूरुल इस्लाम
Digital Varta News Agency