UP: एक दिन में कुल 1,12,413 सैम्पल की हुई जांच, कोरोना सेे संक्रमित 163 नये मामले आये - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

UP: एक दिन में कुल 1,12,413 सैम्पल की हुई जांच, कोरोना सेे संक्रमित 163 नये मामले आये

लखनऊ (डीवीएनए)। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,12,413 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 2,84,53,058 सैम्पल की जांच की गयी है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 163 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 4,462 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 1156 लोग होम आइसोलेशन में हैं।
उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 410 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों मंे अपना ईलाज करा रहे हंै। प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 4,545 लोगों ने तथा अब तक कुल 4,80,425 लोगांे ने चिकित्सीय परामर्श लिया। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घण्टों में 323 तथा अब तक कुल 5,87,984 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,84,781 क्षेत्रों में 5,10,654 टीम दिवस के माध्यम से 3,14,30,784 घरों के 15,26,54,587 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।
श्री प्रसाद ने बताया कि आज प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है, और आज से ही स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ फ्रंट लाइन कर्मियों के भी टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मियों के कोविड वैक्सीनेशन का प्रथम चरण आज पूरा हो रहा है। जिन स्वास्थ्य कर्मियों का किसी कारणवश कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण नहीं हो पाता है उनकों एक बार और 12 फरवरी को कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि फ्रंट लाइन कर्मियों को इसके पश्चात 11 फरवरी को भी कोविड वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। उसके बाद उनके लिए 18 व 19 फरवरी को प्रथम डोज पूर्ण कर लिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आज 03 बजे तक 54,435 स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंट लाइन कर्मियों का कोविड वैक्सीनेशन का टीकाकरण किया गया। अब तक कुल 6 लाख 43 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंट लाइन कर्मियों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज लगायी जा चुकी है, जो देश में सबसे अधिक है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...