SSB द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे 64 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में वितरण किया गया खेल सामग्री - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

SSB द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे 64 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं में वितरण किया गया खेल सामग्री

महराजगंज (डीवीएनए)। 66वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल,सिद्धार्थनगर-।। द्वारा वाहिनी मुख्यालय दोमुहनाघाट परिसर में नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत खेल सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में सांसद लोकसभा पंकज चैधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए तथा उन्ही के द्वारा 66वीं वाहिनी के क्षेत्राधिकार में आने वाले सीमांत क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों के छात्रों को खेल सामग्री का वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 64 विद्यालयों के छात्र लाभान्वित हुए, जिसमे से 32 विधालय जनपद महराजगंज तथा 32 विधालय जनपद सिद्धार्थनगर से सम्बंधित थे।
कार्यक्रम के दौरान बरजीत सिंह,कमान अधिकारी 66वीं वाहिनी के द्वारा एस०एस०बी० की कार्य प्रणाली के बारे में उपस्थित जनमानस को विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा बताया कि एस०एस०बी० हमेशा से ही लोगों के कल्याण के लिए कटिबद्ध रही है, इसके अतिरिक्त वाहिनी द्वारा 2018 से अभी तक किये जाने वाले नागरिक कल्याण कार्यक्रमों एवं एस०एस०बी० द्वारा किये गए अन्य सराहनीय कार्यों के बारे में जानकारी दी।
सांसद पंकज चैधरी ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा उठाये गये कदम सराहनीय हैं,सशस्त्र सीमा बल कर्तव्यनिष्ठा होकर 24 घंटे सीमा की सुरक्षा कर रही है जिससे देशवासी सुरक्षित हैं, सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा पर अवैध गतिविधियों,तश्करी की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये जा रहे है।
कार्यक्रम के दौरान बरजीत सिंह,कमान अधिकारी,गुड्डू खान नगरपालिका अध्यक्ष,जीतलाल उप कमांडेंट,पवन कुमार शर्मा,उप कमांडेंट,जंग बहादुर यादव,सहायक कमांडेंट,किशन कुमार,सहायक कमांडेंट के साथ स्कूल के शिक्षक, छात्र-छात्राएँ साथ में ग्राम प्रधान व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
अंत में पवन कुमार शर्मा ,उप कमांडेंट 66 वीं वाहिनी एस०एस०बी० के द्वारा खेल सामग्री प्राप्त करने आये हुए स्कूल शिक्षक,छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गयी।
संवाद विनोद वर्मा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...