SBI भटहट में स्वनिधि योजना शिविर का हुआ आयोजन, 56 छोटे व्यवसाइयों को दिया ऋण - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

SBI भटहट में स्वनिधि योजना शिविर का हुआ आयोजन, 56 छोटे व्यवसाइयों को दिया ऋण

गोरखपुर (डीवीएनए)। भारतीय स्टेट बैंक जनपद गोरखपुर के शाखा भटहट में छोटे कारोबारियों के लिए भारत सरकार के प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वनिधि योजना शिविर का आयोजन किया गया , इस शिविर में 56 रेवड़ी फुटपाथ छोटे व्यवसायियों को ₹10000 तक का ऋण वितरण किया गया।
यह योजना उन छोटे कारोबारियों के लिए है जो पटरी व्यवसाई हैं और छोटी मोटी पूजी लगाकर अपना जीवन यापन करते हैं, उनके लिए यह योजना भारतीय स्टेट बैंक द्वारा चलाया जा रहा है। जो भारत सरकार प्रधानमंत्री ऋण योजना के तहत स्व निधि ऋण योजना के नाम से जाना जाता है जो छोटे कारोबारियों के लिए एक वरदान साबित होगा ।
गोरखपुर जनपद के भटहट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा पर हुए इस शिविर में क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप सिंह पवार एवं मुख्य प्रबंधक शीशिर श्रीवास्तव तथा प्रबंधक मनोज कुमार श्रीवास्तव व शाखा प्रबंधक राजेश कुमार शुक्ला उपस्थित रहे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...