पटना डीवीएनए। भाजपा संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद, राज्य सभा आर.के. सिन्हा ने बिहार सरकार से आग्रह किया है कि सारे अवैध हथियार निर्माताओं को अविलम्ब पकड़ा जाये इससे बिहार का नाम बदनाम हो रहा है।
उन्होंने कहा कि जम्मू में जो तथाकथित छात्र उग्रवादी पकड़ा गया है, उसके पास से बहुत बड़ी मात्रा में विस्फोटक और बड़ी संख्या में असलहे बरामद हुए है। सुरक्षा एजेंसियों का यह दावा है कि यह असलहे बिहार के विभिन्न जिलों में चल रहे अवैध हथियार निर्माताओं द्वारा ही बनाये गये हैं।
यह वस्तुतः एक बहुत बड़ी गंभीर बात है। मैं बिहार के मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर आकृष्ट करना चाहता हूँ और आग्रह करता हूँ कि ऐसे सारे अवैध हथियार निर्माताओं को अविलम्ब पकड़ा जाये और उनके विरुद्ध सख्त से सख्त क़ानूनी कारवाई की जायेI इससे बिहार का नाम जो बदनाम हो रहा है उसपर तत्काल कारवाई की जरूरत है I
Digital Varta News Agency