बिजली विभाग के कर्मचारी गुस्से में,निजीकरण नीति के विरोध में हड़ताल - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

बिजली विभाग के कर्मचारी गुस्से में,निजीकरण नीति के विरोध में हड़ताल

बाँदा (डीवीएनए)। बिजली कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ उबाल है।उन्होनें एक दिन का हड़ताल किया। बैठक में सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई। दरअसल बिजली विभाग के कर्मचारी, अधिकारी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरोध में हैं । इसी लिये बिजली कर्मचारी और अधिकारियो नें आज एक द्विवसीय हड़ताल रखी। इनका कहना है कि सरकार को निजीकरण का फैसला वापस लेना होगा, अन्यथा आंदोलन तेज करेंगे।
धरना स्थल पर समिति के उपाध्यक्ष आर के वर्मा , इं. मोहम्मद सिद्दीकी, इं. रामलाल पाल, मोहन स्वरूप श्रीवास्तव, एहसाननुज्जमा, इं. शारदा प्रसाद ,इं. एस के मिश्र, इं. दिलीप कुमार, आलोक शर्मा, इं. राजेश श्रीवास,इं. योगेंद्र यादव, इं वैभव शुक्ल, इं. कांता प्रसाद , अजय ,सुनील, विजय, मनोज, रवि,श्यामबहादुर, पवन कुमार, महेश ,सुशील, सुमित , कमाल अहमद, महेंद्र , पप्पू रजा, कृष्णा, अशोक, अमित, श्यामधर, यशवंत ,जितेंद्र , प्रदीप सहित जिले के समस्त अभियंता, अधिकारी कर्मचारी एवं संविदा कर्मी सम्मिलित रहे ।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...