वन विभाग की टीम ने बाइक व साइकिल सहित पकड़ी साखू की लकड़ी - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

वन विभाग की टीम ने बाइक व साइकिल सहित पकड़ी साखू की लकड़ी

महराजगंज (डीवीएनए)। वन विभाग की टीम को बीती रात उत्तरी चौक रेंज अंतर्गत टेढ़ी घाट बीट के धोतिया हवा के बगल में चकरोड पर एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दिया, वन कर्मियों ने टॉर्च की रोशनी से रोका किंतु मोटरसाइकिल चालक कूदकर भाग गया मोटरसाइकिल नंबर u.p56ae8916 कब्जे में लिया गया मोटरसाइकिल के पीछे बैठे हुए आदमी को पकड़ लिया गया तब तक एक व्यक्ति साइकिल से साखू चिरान लेकर हम लोगों के तरफ आ गया।
वन विभाग की टीम ने तत्काल पकड़ लिया, पकड़े गए अभियुक्त का नाम पता पूछा गया तो अपना 1- शंकर पुत्र हरिलाल 2-नन्हू पुत्र गनेश निवासीगण धोतिया हवा थाना नौतनवा तहसील नौतनवा जनपद महाराजगंज बताया।
पकड़ने वाले वन कर्मी में मोहन कुमार सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी उत्तरी चौक तथा हरी राम वनरक्षक व राकेश कुमार उप राजिक व हीरालाल मौजूद रहे।
बरामद लकड़ी साखू चिरान -5 नग मोटरसाइकिल तथा साइकिल मय सहित उत्तरी चौक रेंज लाकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...