कोल्हुई युवा व्यापार मंडल उपाध्यक्ष बने अभिषेक रौनीयार, लोगो ने दी बधाई - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

कोल्हुई युवा व्यापार मंडल उपाध्यक्ष बने अभिषेक रौनीयार, लोगो ने दी बधाई

महराजगंज (डीवीएनए)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वाधान में नगर इकाई कोल्हुई बाजार में युवा व्यापार मंडल का गठन किया गया, ,जिससे युवाओं की संगठन को मजबूती मिली ।
इसी क्रम में युवा व्यापार मंडल उपाध्यक्ष के पद पर अभिषेक रौनीयार को चुने जाने से कस्बे के व्यापारियों ने प्रसन्नता जताई ,बैतुल्लाह उर्फ चुन्ना खा,राममिलन जायसवाल,विनोद वर्मा,इमरान खान , असलम खान ,नागेश्वर,नीरज मोदनवाल, सुरेश अग्रहरि ,समेत सैकड़ों व्यापारियों ने कहा कि अभिषेक रौनीयार को चुने जाने से संगठन को मजबूती मिलेगी ।
इस दौरान युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष देव अग्रहरि ने भी बधाई दिया और संगठन में व्यापारियों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने कि बात कही, साथ ही व्यापार मंडल अध्यक्ष श्रीरामजायसवाल,गोलू राय, कृष्नशंकर ,समेत कस्बे के सैकड़ों लोगों ने बधाई दिया ।
युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारी गणेश,प्रिंस,पवन,अजीज,अमरनाथ,पंकज,रामानंद,अजय, मोहन,बृजेश ,दीपक, आशीष ओम ,आदि लोगो से संगठन को मजबूत करने को कहा, एकता से ही व्यापारियों को मजबूती मिलेगी
संवाद विनोद वर्मा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...