वन विभाग की टीम की छापेमारी में भारी मात्रा में साखू की लकड़ी बरामद - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

वन विभाग की टीम की छापेमारी में भारी मात्रा में साखू की लकड़ी बरामद

महराजगंज (डीवीएनए)। उप प्रभागीय वनाधिकारी चंद्रेश्वर सिंह के निर्देशन में व उनके साथ पकड़ी रेंज के ग्राम-बरगदवा राजा में आज दोपहर लगभग 3 बजे जयहिंद पुत्र पुरुषोत्तम के घर छापा मारा गया, जिसमें साखू के 14 अदद पटरा,13 अदद दरवाजा खड़िया 2 अदद स्लीपर व 1 अदद बोटा आधा चीरा के साथ 1 हाथ आरा व 2 कुल्हाड़ी बरामद हुआ जब कि आरोपी फरार हो गया।
इस बरामदगी में उमाशंकर लाल उप क्षे0व0अ0, नारायण शुक्ला व0द0, कासिम अली व0द0, रामफेर व0द0, जगदीश कुशवाहा व0जी0र0, जयगोबींद मिश्रा, सोनू, सुक्ला व मनीराम मौजूद रहे ।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...