आगरा। (डीवीएनए)डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित विश्वविद्यालय मॉडल स्कूल में आज वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल जी के साथ सामूहिक यज्ञ और हवन का कार्यक्रम आयोजित किया।
जिसमें मॉडल स्कूल के विद्यार्थियों को अपना शुभाशीष देते हुए कुलपति ने कहा कि मां सरस्वती की पूजा , आराधना का यह पुनीत यज्ञ आयोजित करना तभी सार्थक होगा , जब हम अपने विवेक को जागृत करते हुए सही और गलत का निर्णय लेने की क्षमता स्वयं के अंदर उत्पन्न कर लें ।
जब भी हम कोई गलत कार्य करने जाते हैं तो हमारी अंतरात्मा एक बार टोकती जरूर है , हमें अपनी अंतरात्मा की पुकार को सदैव सुनना चाहिए। मां सरस्वती को बुद्धि, विवेक कला और संगीत की देवी कहा जाता है।
अंत में कुलपति जी ने बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद प्रदान किया और मेहनत एवं लगन से परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाने के लिए प्रेरित किया।
संवाद:- दानिश उमरी