डीएएसपी क्लब ने शानदार बल्लेबाजी से जीता मैच - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

डीएएसपी क्लब ने शानदार बल्लेबाजी से जीता मैच

आगरा। (डीवीएनए)आगरा स्ट्रांग स्पोर्ट्स क्लब द्वारा एक क्रिकेट मैच विजया इंटरनेशनल स्कूल बिचपुरी में डीएएसपी क्लब पीपीसी क्लब के बीच खेला गया।

 जिसमें डीएएसपी क्लब के कप्तान देवांश जैन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया नमन जैन  व ध्रुव ने पारी की शुरुआत की नमन ने 6 रन व ध्रुव ने 18 रन बनाए देवांश जैन ने 32 रन सर्वज्ञ10 रन माधव ने 2 रन पलाश ने 5 रन और शौर्य ने 2 रन बनाए और टीम 133 रन बनाकर आउट हो गई।
पीपीसी क्लब की तरफ से नुआन व करण ने शुरुआत की नुआन ने 1 रन करण ने 10 रन विट्ठल ने 13 दिलीप ने 48 रन व दो शानदार छक्के मारे कप्तान अनमोल ने 7 रन सैमी ने 2 रन कुशाग्र ने 2 दिव्य 3 रन और पूरी टीम 111 रन बनाकर आउट हो गई।
डीएएसपी क्लब ने मैच 23 रन से जीत लिया कप्तान अनमोल ने पांच विकेट व सर्वज्ञ बलानी,मैन आफ दा मैच ने तीन विकेट लिए   सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अनमोल चौधरी,बेस्ट बल्लेबाज दिलीप  रहे।  विजेता टीम को ट्रॉफी व गोल्ड मैडल उपविजेता टीम को सिल्बर मैडल व ट्राफी दी गई।मैच अशोक कुमार कोच/अम्पायर के द्वारा संचालन किया गया।
संवाद:- दानिश उमरी 

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...