मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना कार्यक्रम का आगरा कालेज में आयोजन - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना कार्यक्रम का आगरा कालेज में आयोजन

आगरा (डीवीएनए)। मण्डलायुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी प्रभु एन0 सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी जे0रीभा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना कार्यक्रम का आयोजन आगरा कालेज में किया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ में अभ्युदय योजना के शुभारम्भ एवं योजना में पंजीकृत अभ्यर्थियों से संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया एवं मुख्यमंत्री जी के संबोधन को सुना गया।

कार्यक्रम में मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने आई0ए0एस0 की तैयारी के दौरान अनुभवों को साझा करते हुए अभ्यर्थियों को आई0ए0एस0 की तैयारी के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से मार्गदर्शन दिया गया। अभ्यर्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर एकाग्रता के साथ अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया गया।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से आगरा मण्डल के प्रतिभाशाली युवाओं को अपने स्वप्नों को पूरा करने के लिये सही दिशा एवं रफ्तार मिलेगी। आगरा मण्डल में इस योजना के अन्तर्गत कुल 982 अभ्यर्थियों को साक्षात कक्षाओं हेतु शॉर्ट लिस्टेड किया गया है। जिनमें से 715 अभ्यर्थियों को यू0पी0एस0सी0 की परीक्षा, 37 अभ्यर्थी एन0डी0ए0 एवं सी0डी0एस0, 102 अभ्यर्थी जे0ई0ई एवं 128 नीट हेतु शॉर्ट लिस्टेड किये गये हैं। आगरा कालेज, आगरा में यू0पी0एस0सी0 एवं यू0पी0पी0एस0सी0 के अभ्यर्थियों को कोचिंग एवं राजकीय इण्टर कालेज में एन0डी0ए0 एवं सी0डी0एस0, जे0ई0ई0 व नीट के अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जायेगी।

आगरा मण्डल में सायं 04ः30 बजे तक कुल 44229 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। जिसमें से यू0पी0एस0सी0 एवं यू0पी0पी0एस0सी0 की प्रारम्भिक परीक्षा हेतु 21037 एवं मेन्स हेतु 2935 व साक्षात्कार हेतु 610, एनडी हेतु 4812, सी0डी0एस0 हेतु 2080, जे0ई0ई0 हेतु 2094, नीट हेतु 3589 एवं अन्य हेतु 7072 शामिल हैं।
संवाद , दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...