महाराजा सुहेलदेव जयन्ती पर शहीद स्थलों व स्मारकों पर होंगे कार्यक्रम - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

महाराजा सुहेलदेव जयन्ती पर शहीद स्थलों व स्मारकों पर होंगे कार्यक्रम

कासगंज (डीवीएनए)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि उ0प्र0 शासन द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर आज मंगलवार 16 फरवरी 2021 को महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह पूरे प्रदेश में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। 11वीं शती में जनपद बहराइच में महाराजा सुहेलदेव एक प्रतापी राजा हुये थे। जिन्हांेंने विदेशी आक्रांताओं से भारतीय संस्कृति एवं विरासत की रक्षा की थी। उनका शौर्य एवं पराक्रम वर्तमान पीढ़ी के लिये एक गौरवशाली उदाहरण है।

मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने विकास भवन के कार्यालय कक्ष में बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिये कि मंगलवार 16 फरवरी को महाराजा सुहेलदेव की जयन्ती पर जनपद के सभी नगरीय निकायों, तहसीलों एवं विकास खण्डों पर स्थित महत्वपूर्ण शहीद स्थलों व शहीद स्मारकों पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन कराया जाये। जनपद मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम खण्ड विकास कार्यालय कासगंज परिसर में आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही समस्त कालेजों और शिक्षण संस्थाओं में निबन्ध व चित्रकला आदि प्रतियोगितायें कराई जायें।

जिला विद्यालय निरीक्षक कासगंज को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से जनपद मुख्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए रामायण सिंह, डीसी मनरेगा अजय कुमार, संयोजक जिला विज्ञान क्लब जयंत गुप्ता, बीएसए प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
संवाद , नूरुल इस्लाम

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...