किरण यादव ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

किरण यादव ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

कासगंज(डीवीएनए)। अनुभूति सेवा समिति द्वारा पटियाली तहसील के गंगा की कटरी क्षेत्र के नगला वल्ली, नगला पटेल, बख्सी नगला, नगला हफीजगंज, गुलाबी नगला व नरदोली आदि गांवों में 360 जरूरतमंदो और असहाय को कंबलों का वितरण किया।
अनुभूति सेवा समिति के प्रेरणास्रोत आई0जी0 अंशुमान यादव व समिति की संरक्षक किरण यादव ने तहसील के बाढ़ व आग आपदाओं से ग्रस्त गंगा की कटरी क्षेत्र के गॉंवों में पहुँच लोगों से मुलाकात कर सर्दी से बचने के लिए बेसहारा जरूरतमंदों,बुजुर्गों और महिलाओं को कंबल वितरित किए।इस मौके पर किरण यादव ने कहा कि अनुभूति सेवा समिति हमेशा की तरह इस वर्ष भी गांव-गांव जाकर सर्दी ठण्ड से बचने के लिए जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटती रहेगी।
इस दौरान समिति की अध्यक्ष रीता तियागी व महासचिव सारिका सचान,मास्टर रामकुमार,डॉ0 रोहित यादव,जगवीर,सर्वेश, कल्लू माली,सुरेंद्र,ललित मिश्रा, वीरभान परिहार व मुहम्मद शाहिद ,फ़ौजी अमर सिंह,पप्पू प्रधान रिजोला,चंद्रभान पांडा,संजय तोमर,अजयपाल कश्यप,पेंटर सरवीर शाक्य आदि। फ़ोटो – सपा नेता किरन यादव कम्बल वितरण करती हुईं,
संवाद , नूरुल इस्लाम

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...