कासगंज(डीवीएनए) गंजडुंडवारा में गंगा रक्षक दल ने कादरगंज गंगा घाट की सफाई कर लोंगो से गंगा घाट को गंदा ना करने की अपील की। इस दौरान गंगा रक्षक दल के पदाधिकारियों सहित खासी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
सफाई अभियान गंगा रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार बघेल प्रभात की अगुआई में चलाया गया।मंगलवार को रक्षक दल के पदाधिकारी ग्रामीणों के साथ कादरगंज गंगा घाट पहुँच सफाई अभियान में जुट गए।
घाट पर मौजूद पॉलीथिन, कूड़ा करकट व अन्य गंदगी को साफ किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार बघेल प्रभात ने गंगा पर मौजूद लोंगो से घाट पर गंदगी ना करने की अपील की। उन्होंने कहा कि गंगा हमारी मां होने के साथ देश की राष्ट्रीय नदी है। इसको स्वच्छ रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है।
गंगा के घाटों को गंदा कर हम पुण्य ना कमा कर पाप अर्जित कर रहें हैं ।
इस दौरान विपिन मिश्रा, विशाल पाल, सतीश कुमार, कौशल मिश्रा, इरशाद, नौशाद, अंकित पाल, रत्नेश यादव, राजा बघेल, स्वामी वेद, महाराज स्वामी स्वरूपानंद, स्वामी पवन, रानी ,रीना, लता, सरिता सक्सेना, दीप्ति चौहान, कुलदीप उपाध्याय, आंनद मोहन, मनमोहन मिश्रा, अमित दीक्षित, भूपेंद्र सिंह राठौर, गौतम कुमार राठौर, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
संवाद:- नूरुल इस्लाम
Digital Varta News Agency