उत्तराखण्ड में भारी तबाही पर आगरा में कण्ट्रोल रूम का नंबर जारी - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

उत्तराखण्ड में भारी तबाही पर आगरा में कण्ट्रोल रूम का नंबर जारी

आगरा (डीवीएनए )। उत्तराखण्ड राज्य के चमोली जनपद जोशीमठ क्षेत्र में ग्लेशियर टूट जाने के कारण भारी तबाही हुई है। बचाव एवं राहत कार्य जारी है। इस आपदा से जनपद आगरा के लोगो के हताहत व लापता होने की सूचना प्राप्त करने हेतु नगर निगम आगरा में संचालित कण्ट्रोल रूम टेलीफोन संख्या-0562-2260550 पर चौबीस घण्टे सूचनायें प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है।

यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) योगेन्द्र कुमार ने दी। उन्होंने कण्ट्रोल रूम प्रभारी को एक पंजिका पर उत्तराखण्ड में लापता, हताहत हुये लोगों की सूचना अंकित करते हुये प्रतिदिन की सूचना से उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिये हैं।
संवाद , दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...