मुरादाबाद डीवीएनए। राष्ट्रीय लोक दल के नेता और पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने आज मुरादाबाद से केंद्र की मोदी सरकार को ललकारते हुए कहा है कि देश की राजधानी दिल्ली किसानों की है, वहाँ की सड़कों पर कील ठोकोगे, ऐसे बेरियर लगाओगे, ऐसी पाबंदियां लगाओगे जो हमारे देश की सीमाओं पर नही है, देश की सीमाओं पर भी किसान का बेटा है वो वहा झेल रहा है यहाँ हम झेल लेंगे।
दरअसल जयंत चौधरी आज रामपुर जाते समय कुछ देर मुरादाबाद में रुके थे जहाँ पर वो पत्रकारों द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर लगे बेरियर और सड़कों पर कील ठोकने पर पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे , उन्होंने आगे कहा कि की किसानों में अब क्रान्ति आई है पूरे देश के किसान एक जुट हों रहे है ये देश के लिए बहुत अच्छी बात है और अच्छी भावना पैदा हुई है, किसान तो समझ गए लेकिन सरकार अभी भी कृषि कानूनों पर अड़ी हुई है।
26 जनवरी के बाद से जयंत चौधरी किसान आंदोलन को लेकर खासे सक्रिय हो गए है , उनका कहना है कि वो लोगों के बीच जाकर यही बात कह रहे है कि गांव-गांव जाकर अधिक से अधिक किसानों को इस आंदोलन से जोड़ने का काम करे।
संवाद सजारुल हुसैन