युवा व्यापार मण्डल नें लाल बाबू बाल्मीकि जी को दिया ज्ञापन - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

युवा व्यापार मण्डल नें लाल बाबू बाल्मीकि जी को दिया ज्ञापन

महराजगंज (डीवीएनए)। सिसवा नगर पहुंचे लाल बाबू बाल्मीकि जी राज्य सफाई कर्मचारी आयोग लखनऊ उत्तर प्रदेश को व्यापार मण्डल द्वारा एक ज्ञापन दिया गया जिसमें नगर पालिका में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के वेतन को बढ़ाने व डेªस कोड लागू करने की मांग की गयी।
ज्ञापन मे लिखा है कि सिसवा नगर पालिका में संविदा कर्मचारी 65 व्यक्ति है इनको आउट सोर्सिंग का वेतन रोज एक दिन का 308 रु है इससे इनका व इनके परिवार का पालन पोषड़ नही हो पा रहा है, ऐसे में डेली का 308 रु से बढ़ा कर 500 रु डेली कर दिया जाए और इस कड़की ढंड से बचने के लिए एक ड्रेस कोड गर्म कपड़े का भी व्यवस्था की जाए।
ज्ञापन देने वालों में व्यपार मण्डल अध्य्क्ष शिब्बू खान, सूरज पांडेय, सोनू, रज्जावल, अविनाश,राकेश, गोपाल, विवेक, आकाश, मनीष यादव, मकसूद शामिल रहे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...