पुलिस ने बलवा करने व दलित वर्ग को प्रताड़ित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

पुलिस ने बलवा करने व दलित वर्ग को प्रताड़ित करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

महराजगंज (डीवीएनए)। अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय महराजगंज के निर्देशन में आज दिनांक 05-02-2021 को उ0नि0 श्री सूर्यप्रकाश पाण्डेय मय हमराह कर्मचारीगण के साथ दौरान देखभाल क्षेत्र पेन्डिग विवेचना, अपराध रोकथाम के दृष्टिगत् खोरिया बाजार मे मौजूद थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली की थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-353/19, धारा- 147,323,504,506,352,308, भा0द0वि0 व 3(1) ेबध्ेज से सम्बन्धित अभियुक्त इस समय अपने घर ग्राम बैरवा बनकटवा टोला बसावनपुर थाना नौतनवा पर अभी मौजूद है, जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है, इस सूचना पर विश्वास कर मय पुलिस टीम के ग्राम बैरवा बनकटा पहुंचकर अभियुक्त 1- मथुरा यादव पुत्र धर्मदेव यादव को उसके घर ग्राम बैरवा बनकटवा टोला बसावनपुर थाना नौतनवा जनपद महराजगंज से समय करीब 08रू05 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । तथा अभियुक्त को जुर्म से अवगत कराकर नाम पता तस्दीकोपरान्त मा0 उच्च न्या0 के आदेशों का पालन करते हुये अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये चालान मा0 न्यायलाय किया गया।
नाम व पता अभियुक्त- मथुरा यादव पुत्र धर्मदेव यादव नि0 ग्राम बैरवा बनकटवा टोला बसावनपुर थाना नौतनवा जनपद महराजगंज
गिरफ्तारी पुलिस टीम-’उ0 नि0 सूर्यप्रकाश पाण्डेय थाना नौतनवा जनपद महराजगंज, हे0 का0 रामानन्द यादव थाना नौतनवा जनपद महराजगंज, हे0का0 विरेन्द्र यादव थाना नौतनवा जनपद महराजगंज।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...