अधिवक्ता आत्महत्या मामला: पूरे बुन्देलखंड में रही वकीलों की हड़ताल - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

अधिवक्ता आत्महत्या मामला: पूरे बुन्देलखंड में रही वकीलों की हड़ताल

बांदा डीवीएनए। महोबा में धौंस धमकी से तंग आकर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लेने वाले अधिवक्ता मुकेश कुमार पाठक के मुद्दे पर पूरे बुंदेलखंड में अधिवक्ताओं ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया।आज 19 फरवरी को बुंदेलखंड के सभी जनपदों में अधिवक्ता हड़ताल पर रहकर अदालतों का बहिष्कार किया। इसकी अगुवाई बांदा जिला अधिवक्ता संघ नें की।
बांदा जिला अधिवक्ता संघ की पांच सदस्यीय टीम महोबा भी पहुंची। दिवंगत अधिवक्ता के परिजनों से मिलकर शोक जताया। उनके चित्र पर फूल चढ़ाए। टीम में अध्यक्ष एजाज अहमद, महासचिव सत्यदेव त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू, डॉ. विचित्र वीर और राजेश दुबे शामिल थे। टीम ने महोबा जिला अधिवक्ता संघ जाकर वहां के अध्यक्ष और महासचिव से मुलाकात की।
बांदा के महासचिव सत्यदेव त्रिपाठी ने बताया कि महोबा के अधिवक्ताओं को क्रमिक अनशन भी शुरू करने का भी सुझाव दिया गया है। इसी क्रम में आज बांदा अधिवक्ता संघ के नेतृत्व में पूरे बुंदेलखंड में अधिवक्ता हड़ताल पर रहे।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...