वरिष्ठ पत्रकार हाशिम रिजवी सहित कई पत्रकारों को एसपी ने किया सम्मानित - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

वरिष्ठ पत्रकार हाशिम रिजवी सहित कई पत्रकारों को एसपी ने किया सम्मानित

सिद्धार्थनगर (डीवीएनए)। डुमरियागंज थाने पर नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ करने आए पुलिस कप्तान राम अभिलाष त्रिपाठी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के चलते वरिष्ठ पत्रकार हाशिम रिजवी, डॉ विक्रांत श्रीवास्तव, राजेश पांडेय, रविंद्र गुप्ता, सूरज श्रीवास्तव, जगदीश अग्रहरि. इंतजार हैदर, वसीम अकरम, अनुराग श्रीवास्तव, आफताब रिजवी, आलोक श्रीवास्तव,अजीम रिजवी, राजेश यादव, खादिम, रियाज, अमित गुप्ता, रोहेल अहमद, सब्बन आदि पत्रकारों को कलम डायरी देकर सम्मानित किया।
एसपी ने आह्वान किया कि पत्रकार समाज के सामने तथ्यपरक खबरों को पहुंचाएं और अपराधों पर अंकुश लगाने में पुलिस का सहयोग करें।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...