कासगंज डीवीएनए। कासगंज में थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के गांव नगला धीमर में शराब माफियाओं ने दारोगा अशोक और सिपाही देवेंद्र को बंधक बना लिया।
पुलिस टीम उनकी तलाश करने लगी। इसी बीच दारोगा अशोक पुलिस टीम को लहूलुहान हालत में मिले. यह देखकर पुलिस टीम में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस को सिढ़पुरा स्वास्थ्य केंद्र के पास सिपाही देवेंद्र की लाश बरामद हुई. दरअसल, बदमाशों ने की सिपाही की बेरहमी से हत्या कर दी।
वहीं, इस घटना पर सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने इस घटना के सम्बन्ध में दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का समझौता न करते हुए सम्बन्धित दोषियों के विरुद्ध अविलम्ब व सख्त कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल पुलिसकर्मी के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।
संवाद नूरुल इस्लाम