मुरादाबाद डीवीएनए। अमरोहा जिले के बावनखेड़ी में परिवार के 7 सदस्यों को प्रेमी सलीम के साथ मिलकर मौत के घाट उतारने वाली शबनम से मुलाकात करने रविवार की दोपहर उसका बेटा रामपुर पहुंचा। उसके साथ उसके संरक्षक उस्मान सैफी भी थे। करीब सवा घंटे तक उनकी ये मुलाकात चली।
उस्मान ने डीवीएनए से बातचीत में बताया कि हमारी तकरीबन सवा घंटे तक बातचीत हुई। जिसमें शबनम ने कई चौंकाने वाली बातें कही हैं।
उस्मान बताते हैं कि शबनम का दावा है कि उसने ये क़त्ल नहीं किये थे। मुझे तो फंसाया गया है। मैंने बोला कि तुम्हे CBI जांच की मांग करनी चाहिए थी। शबनम का आरोप है कि उसे मारपीट कर जुर्म क़ुबूल करवाए गए।
हालांकि उस्मान आगे कहते हैं मुझे लगता है कि शबनम झूठ बोल रही है। इसे अफ़सोस ही नहीं है।
ये है मामला
यूपी के अमरोहा हसनपुर क्षेत्र के गांव बावनखेड़ी में शिक्षामित्र शबनम ने 14/15 अप्रैल 2008 की रात को प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने पिता मास्टर शौकत, मां हाशमी, भाई अनीस और राशिद, भाभी अंजुम और फुफेरी बहन राबिया का कुल्हाड़ी से वार कर कत्ल कर दिया था। भतीजे अर्श का गला घोंट दिया था।