सिसवा में धूमधाम से मनाया गया महाराजा सुहेलदेव राजभर का जन्म दिवस - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

सिसवा में धूमधाम से मनाया गया महाराजा सुहेलदेव राजभर का जन्म दिवस

महराजगंज (डीवीएनए)। नगर पालिका सिसवा बाज़ार स्थित भुअरी माता स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में महाराजा सुहेलदेव राजभर जी का जन्म दिवस मनाया गया।
उक्त कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक शाश्वत ने किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत का इतिहास अनेक वीर योद्धाओ से भरा है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अनेक युद्ध लड़े, इनमें से महाराजा सुहेलदेव जी ने आक्रांता सालार मसूद का अंत किया, जिसके डर से 200 वर्षों तक किसी अन्य मुस्लिम आक्रांता ने भारत की तरफ आंख उठाकर नहीं देखा ।
हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री मनीष शर्मा ने कहा कि गजनी का लुटेरा सैयद सालार मसूद गाजी अपने साम्राज्य को बढ़ाने तथा भारत की अकूत संपदा को लूटकर गजनवी ले जाने तथा पूरे देश में जबरन धर्म परिवर्तन कराने के लिए सन 1031 ई० में दिल्ली पर आक्रमण किया। दिल्ली जीतने के बाद मेरठ और कन्नौज के राजाओं को हराकर जबरन इस्लाम कबूल करवा कर बदायूं होते हुए बाराबंकी पहुंचा जहा उसका सामना महाराजा सुहेलदेव जी की सेना से हुआ, उनके बीच भयंकर युद्ध हुआ, जिसमें राष्ट्रवीर महाराजा सुहेलदेव राजभर जी के हाथों आक्रांता सलार मसूद मारा गया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए भाजपा के पूर्व विस्तारक मदन राजभर ने कहा कि देश के इतिहास में देश की रक्षा करने वाले क्रांतिवीरों के स्थान पर आक्रांताओं का गुणगान लिखा गया, किन्तु वर्तमान की केन्द्र व प्रदेश सरकार ऐसे वीर योद्धाओ को सम्मान देने का कार्य कर रही है, आज महाराजा सुहेलदेव जी का जन्म दिवस मनाया जा रहा हैं और इसी उपलक्ष्य में आज इनके स्मारक का शिलान्यास देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व विस्तारक राकेश कन्नौजिया, विश्वजीत चौबे, धर्मनाथ खरवार, अंशुमान पाण्डेय, मंडल उपाधयक्ष राकेश दुबे, सेक्टर प्रमुख नीरज चौधरी, दिग्विजय खरवार, व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवकुमार रौनियार, अमरेन्द्र मल्ल, अनील मद्धेशिया, बिनोद चौधरी, बृजेश चौधरी, अरुण राजभर, नाथू कन्नौजिया, रणजीत सिंह, आशीष सिंह, मनोज जायसवाल, दिनेश पाण्डेय, विनोद राजभर, अरविंद कुमार,गौरव कुमार, सत्यम पाण्डेय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...