बीजेपी मंडलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

बीजेपी मंडलाध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

एटा। (डीवीएनए) जिला कांग्रेस कार्यालय एटा पर युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष आदर्श मिश्रा,एवं जिला सचिव अम्बरीष यादव के नेतृत्व मै एटा सदर विधान सभा के अंतर्गत संदीप कुमार दिवाकर सकीट मडल अध्यक्ष बीजेपी के साथ दो दर्जन साथियों के साथ जिला अध्यक्ष गंगा सहाय लोधी एवं एटा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि ने सभी कांग्रेस के प्रतीक चिन्ह बाला पट्टा ओर माला पहना कर सदस्यता दिलाई।
 इस अवसर पर संदीप कुमार दिवाकर निर्वतमान अध्यक्ष  ने कहा आज बीजेपी मै अन्य दाता किसानो की सुनने बाला कोई नहीं है,लंबे समय से अपनी मांग को ले कर दिल्ली मै धरने पर बैठे है। उनकी पीड़ा को केंद्र मै बैठी मोदी सरकार सुनने को तैयार नहीं है इस वजह से मै बीजेपी छोड़ रहा हूं।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस आदर्श मिश्रा ने कहा सकीट ब्लॉक के गांव मै एक एक हजार गाय फसल की फसल बर्बाद कर रही है किसानों को बहुत भारी नुकसान हो रहा है उसके बाद भी जिला प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी मै शामिल होने बालो मै प्रदीप कुमार,मोहित कुमार,कालीचरण बघेल,पप्पू दिवाकर,दीनदयाल बघेल,जयवीर सिंह माथुर,अखिल प्रताप सिंह,संतोष शर्मा,कमलेश शर्मा,आकाश सिंह,अनूप श्री वास्तव,फतेह सिंह यादव,संतोष गौतम,सुनील कुमार, ऋषभ सिंह,आशीष दिवाकर,मनिक चंद गौतम आदि शामिल हुए।
इस अवसर पर जिला कॉडिनेट्रर मुनेद्र राजपूत, जिला उपाधयक्ष अनिल सौलकी,नैना शर्मा,नीरज मिश्रा,अमित कुमार लालू,भोला गुप्ता, आशु यादव, शत्रुघ्न चौहान,मो मोहसम आदि लोग उपस्थित थे ।

संवाद:- दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...