जरूरतमंद लोगों को बांटे कम्बल - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

जरूरतमंद लोगों को बांटे कम्बल

कासगंज। (डीवीएनए)पटियाली छेत्र के गंगा के किनारे बसे गांव मिहुला मे अनुभूति सेवा समिति के अध्यक्ष किरण यादव और समिति के प्रेरणास्रोत आईजी अंशुमान यादव के निर्देशन में उनके गनर वीरभान सिंह परिहार व टीम के लोगों ने मिहुला गांव पहुंचकर 130 से अधिक जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटे गये।
इस मौके पर रामनरेश यादव,मोहम्मद शाहिद, अवधेश यादव,चाहत मलिक,रामअवतार गौतम,आर के सागर, मोरसिंह यादव,चरण सिंह,श्रीकृष्ण गौतम, वेदराम,डालचंद,हाकिम सिंह,मुन्नालाल,देवेंद्रसिंह,महेश कुमार,विपिन यादव,श्रीराम शाक्य, गेंदालाल शाक्य,बालेश्वर यादव,आदि  लोग मौजूद रहे ।

संवाद:- नूरूल इस्लाम

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...