लक्ष्य ऊंचा रखोगे तो परिणाम भी अच्छे आएंगे: ब्रिगेडियर मनोज मोहन - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

लक्ष्य ऊंचा रखोगे तो परिणाम भी अच्छे आएंगे: ब्रिगेडियर मनोज मोहन

आगरा (डीवीएनए)। “हमें अपना स्तर प्रतिदिन बढ़ाना होगा, ऊंचा सोचोगे और लक्ष्य ऊंचा रखोगे तो सकारात्मक व उचित परिणाम आएंगे। कठिन परिश्रम करने से ही लक्ष्य प्राप्ति संभव है।”
यह कहना है एनसीसी आगरा ग्रुप हेड क्वार्टर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर मनोज मोहन का। वह श्री राम आदर्श महाविद्यालय, पनवारी में चल रहे 1 उ. प्र. वाहिनी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स एवं अन्य अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने शिविर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनसीसी के शिविरों में सिखाया जाने वाला कठिन अनुशासन एवं परिश्रम, जीवन में काफी काम आता है। उन्होंने कैडेट्स को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमें आने वाले समय में अधिक से अधिक गणतंत्र दिवस शिविर एवं वाईईपी जैसी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय शिविरों में आगरा ग्रुप की भागीदारी और बढ़ानी है। उन्होंने कहा कि कैडेट्स को शिविर के सभी नियमों का मनोयोग से पालन करना चाहिए। ब्रिगेडियर मनोज ने बताया कि वर्तमान में देशभर में एनसीसी की संख्या बढ़कर 15 लाख से अधिक हो गई है।

कैंप कमांडेंट कर्नल अजय मिश्रा एवं सूबेदार मेजर सुरजीत सिंह ने ग्रुप कमांडर का स्वागत किया तथा शिविर की विभिन्न गतिविधियों का निरीक्षण कराया।

शिविर के दंडाधिकारी ले. मनीष कुमार ने कैडेट्स को अनुशासन का पाठ पढ़ाया।

एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट अमित अग्रवाल ने बताया कि आज शिविर में आत्मरक्षा, नेतृत्व क्षमता, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता तथा युद्ध विद्या आदि विषयों की कक्षाएं ली गईं। शिविर का समापन कल दिनांक 10 फरवरी को सांयकाल किया जाएगा।

शिविर के दौरान कैप्टन केसी दुबे, कैप्टन शंभू जी पांडे, सूबेदार भागूराम, सूबेदार रमेश, नेत्र बहादुर थापा, सर्वजीत सिंह, बीएचएम गगन, हवलदार वीरपाल, सुखविंदर सिंह, विक्रम सिंह, सोनू तोमर आदि महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे हैं।

शिविर के दौरान कैडेट्स ने ग्रुप कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया।
संवाद , दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...