कासगंस। (डीवीएनए)अग्रणी जिला प्रबन्धक महेश प्रकाश ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार 8 से 12 फरवरी 2021 के दौरान वित्तीय साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
वित्तीय साक्षरता सप्ताह अभियान का विषय है-क्रेडिट अनुशासन का विकास और आवश्यकता के अनुसार वित्तीय अधिकृत संस्थानों से लाभ उठाने के लिये प्रोत्साहन।
इस सप्ताह के दौरान आम जनमानस को ऋणों की समय पर वापिसी और क्रेडिट स्कोर , केवल अधिकृत संस्थानों से उधार लेना और जिम्मेदारी से उधार लेना आदि विषयों पर जागरूक करने हेतु अग्रणी जिला कार्यालय तथा विभिन्न बैंकों द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर विशेष कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।
संवाद:- नूरुल इस्लाम
Digital Varta News Agency