छात्रों के चहुमुखी विकास के लिए सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियां भी आवश्यक: प्रो.अशोक मित्तल - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

छात्रों के चहुमुखी विकास के लिए सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियां भी आवश्यक: प्रो.अशोक मित्तल

आगरा (डीवीएनए)। आगरा कॉलेज के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधि समिति के अंतर्गत आयोजित वार्षिक समारोह आशाएं-2021 का आज रंगारंग समापन के बाद पुरुस्कार वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल ने विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित कर पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल ने कहा कि विद्यार्थी का यदि चहुमुखी विकास करना है तो उसे साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी श्रेष्ठता सिद्ध करनी होगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि आगरा कॉलेज आगामी 2 वर्षों में अपनी स्थापना के 200 वर्ष पूरे करेगा, यह विश्वविद्यालय के लिए सम्मान का विषय है कि इतना पुराना कॉलेज विश्वविद्यालय का अंग है।
कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर अशोक मित्तल एवं प्राचार्य डॉ एस के मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। सांस्कृतिक समिति की अध्यक्ष डॉ क्षमा चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की भूमिका रखी। डा अमित अग्रवाल ने स्वागत भाषण किया तथा डॉ विश्वकांत ने आभार व्यक्त किया। डॉ मीरा शर्मा, डॉ हेमलता श्रीवास्तव, डॉ अमरनाथ डॉ पूनम चंद ने अतिथियों का स्वागत किया।
संचालन डॉ नीरज शर्मा एवं डा शादां जाफरी ने किया। समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न विधाओं की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां मंच पर प्रस्तुत की गईं।
समारोह में अमरनाथ, डॉ संध्या अल्पना ओझा, डॉ अनुराधा नेगी, डॉ निधि शर्मा, डा सुनीता यादव, डा दीपाली सिंह, दिनेश कुमार सिंह, डा नीरा शर्मा, डा आंश्वना सक्सेना अर्चना यादव, डां सोनल सिंह ने सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर डॉ आरके श्रीवास्तव, डॉ मनोज कुमार रावत, डॉ उमेश चंद्रा डॉ, भूपेंद्र कुमार सिंह, डॉ रचना सिंह, डॉ बीके चिकारा, डॉ आनंद पांडे, डॉ केडी मिश्रा, डॉ मनोज शर्मा, डॉ विनोद कुमार, अंशु चैहान, डॉ पीयूष चैहान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
संवाद दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...