राज्यपाल स्वर्ण पदक से सम्मानित कैडेट्स का आगरा कॉलेज में भव्य स्वागत - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

राज्यपाल स्वर्ण पदक से सम्मानित कैडेट्स का आगरा कॉलेज में भव्य स्वागत

आगरा(डीवीएनए) 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में आगरा कॉलेज एनसीसी आर्मी विंग के कैडेट्स को विगत दिवस राजभवन लखनऊ में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था, उनका आज प्रथम बार महाविद्यालय पहुंचने पर आर्मी विंग के कैडेट्स ने कॉलेज गेट से लेकर एनसीसी ऑफिस तक पुष्प वर्षा कर एवं करतल ध्वनि से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा महाविद्यालय में घुमाकर उनकी प्रशंसा की।
इस अवसर पर सभी कैडेट्स ने गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने से लेकर राज्यपाल स्वर्ण पदक मिलने तक के सफर का विस्तारपूर्वक वर्णन करते हुए अपने अनुभव सुनाए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के मिश्रा ने कैडेट्स की उपलब्धियों पर उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की।
कंपनी कमांडर लेफ्टिनेंट अमित अग्रवाल ने कैडेट्स के अथक परिश्रम और समर्पण की सराहना करते हुए उपस्थित अन्य कैडेट्स को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर डॉ केडी मिश्रा एवं डॉ आनंद पांडे ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ कैडेट एसयूओ लक्ष्मी बसवराज, एसयूओ शिवानी परमार, यूओ ममता, एसयूओ शुभम यादव, एसयूओ अमित सिंह एवं एसयूओ आशुतोष कुमार सिंह का हार्दिक स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन यूओ अनिकेत शर्मा ने तथा कैडेट्स का परिचय सार्जेंट तनिष्का माथुर ने दिया।
इस अवसर पर विश्वजीत सिकरवार, सुरभि राजपूत, हिमांशु वशिष्ठ, प्रियांशु सिंह, कृष्णवीर सिंह, आशीष चौधरी आदि कैडेट्स ने व्यवस्थाएं संभाली।
संवाद , दानिश उमरी

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...