नहर में मिली वृद्ध की लाश - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

नहर में मिली वृद्ध की लाश

महाराजगंज (डीवीएनए)। कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम परसिया के पास बड़ी नहर पुल कि नीचे आज एक वृद्ध की लाश मिली, जिसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ देर बाद मृतक के परिवार के लोग पहुंचे और लाश को निकाल कर अपने घर लेकर चले गए।
बताया जाता है की कोठीभार थाना क्षेत्र के ग्राम परसिया के पास स्थित बड़ी नहर के पुल के नीचे आज शुक्रवार की अपराह्न लगभग 3:00 बजे एक वृद्ध की लाश लोगों ने देखी, इसके बाद यह बात आग की तरह चारो तरफ फैल गई, आसपास के लोग वहां पहुंचे, कुछ लोगों ने इस की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी किया, जिसके बाद विशुनपुरा से कुछ लोग आए और लाश को अपने घर की बात कहते हुए लाश को नदी से निकाल कर अपने साथ ले गए।
चर्चाओं के अनुसार नहर से लाश निकालने वालो का कहना था कि मृतक वृद्ध कई दिनों से गायब थे, मानसिक हालत ठीक नहीं थी, चारो तरफ खोजबीन की जा रही थी कि आज नहर में लाश मिली।
इस मामले में थानाध्यक्ष धनवीर सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमें लाश मिलने की कोई जानकारी नहीं है।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...