बांदा में सात राज्यों के किसानों का मेला शुरू, कृषि मंत्री नें कृषि बिलों को सराहा - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

बांदा में सात राज्यों के किसानों का मेला शुरू, कृषि मंत्री नें कृषि बिलों को सराहा

बांदा डीवीएनए। मंडल मुख्यालय बांदा में सात राज्यों के किसानों की उपस्थिति में तीन दिवसीय किसान मेला कृषि विश्वविद्यालय में शुरू हुआ।इसका उद्घाटन प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही नें किया। मेला परिसर में 150 स्टॉल लगाए गये हैं। इनमें उत्तर क्षेत्र के सातों राज्यों के स्टॉल शामिल हैं। किसानों को उन्नत कृषि-आत्मनिर्भर भारत विषय पर जानकारियां दी गई।इस अवसर पर कृषि मंत्री नें केंद्र सरकार के तीनों किसान बिलों को किसान हित में बताया। और इसके लिये प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की प्रंशसा की।
सांसद आरके सिंह पटेल और अपर मुख्य सचिव कृषि डॉ. देवेश चतुर्वेदी,आयुक्त दिनेश सिंह, डीएम आनन्द सिंह मेले में शामिल थे। इसमे उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और नई दिल्ली के किसानों की सहभागिता रही। माना जाना चाहिए की बुंदेलखंड के किसानों के लिए मेला मुफीद होगा। कृषि के कई तकनीकी पहलुओं से वह सरसब्ज होगें। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मेले को ऑनलाइन संबोधित करेंगे।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...