कासगंज। (डीवीएनए)मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र ने कहा कि छात्रवृत्ति योजनाओं में अनियमितता बरतने वाली एवं गबन करने वाली शिक्षण संस्थाओं के द्वारा आनलाइन छात्रवृत्ति फार्म भरवाने तथा डाटा अग्रसारित करने की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं।
यह अत्यंत खेदजनक है। यदि किसी शैक्षिक संस्था द्वारा छात्रवृत्ति योजनाओं में अनियमितता या गबन में संलिप्तता पाई जाती है तो उन संस्थाओं से रिकवरी के साथ ही उन्हें ब्लैक लिस्ट किये जाने तथा उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जायेगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुरेश चन्द्र ने बताया कि जिन छात्रों ने दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु वार्षिक परीक्षाफल/दोनों सेमेस्टर का परीक्षाफल न निकलने की दशा में आनलाइन आवेदन किया है। ऐसे छात्र 10 फरवरी 2021 तक अनिवार्य रूप से परीक्षाफल भरते हुये स्वयं अपनी लाॅगिन आईडी से ऑनलाइन आवेदन को ठीक करना सुनिश्चित करें। अन्यथा आवेदन निरस्त हो जायेगा।
संवाद:- नूरुल इस्लाम
Digital Varta News Agency