हाजी हाफ़िज़ सूफी अजमत उल्लाह शाह का तीन रोज़ा उर्स - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

हाजी हाफ़िज़ सूफी अजमत उल्लाह शाह का तीन रोज़ा उर्स

कासगंज (डीवीएनए )। कस्बा सहावर में एटा रोड मौजूद दरगाह हाजी हाफ़िज़ सूफी अजमत उल्लाह शाह का तीन रोजा सालाना उर्स आज समापन हुआ।उर्स में पहले रोज दरगाह परिसर में मिलाद शरीफ का आयोजन हुआ दूसरी रोज शमा ए कव्वाली का प्रोग्राम इशां की नमाज़ के बाद शुरु होकर देर रात तक चला कब्बालों ने अपने अपने कलाम में सुनाया, या मेरे मौला आज़मती करम कर दो।
उर्स के आज आखरी दिन संदल का जुलूस के साथ गुसल का कार्यक्रम किया गया इस मौके पर उस अजमती मैं बड़ी तादाद पर अलीगढ़ बदायूं कासगंज एटा से लोगों ने शिरकत की।इस मौके पर सज्जादानशीन सूफी आफताब आलम,हाजी सूफी इकबाल अहमद, इमरान अजमती, अनीस पेंटर,शाहरुख अजमती, सरबर अजमती, शोयब अजमती, अदनान अजमती,अशरफ खान तमाम लोग मोजूद थे।
संवाद , नूरुल इस्लाम

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...